PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-राजस्थान सरकार ने बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने और उनके विकास में आर्थिक सहयोग के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित एक कार्यशाला में महिला अधिकारिता विभाग के संरक्षण अधिकारी योगेन्द्र देथा ने बताया कि राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत 1 अगस्त 2024 के बाद जन्म लेने वाली हर बेटी को सरकार 21 वर्ष तक कुल 1 लाख रुपए की राशि 7 किश्तों में प्रदान करेगी।
स्वास्थ्य भवन में आयोजित इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पीसीपीएनडीटी अधिनियम के बारे में जागरूकता फैलाना था। जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक देवकिशन छंगाणी ने गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम 1994 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने भ्रूण लिंग परीक्षण की शिकायतों के लिए विभाग द्वारा जारी वाट्सएप नंबर 9799997795 और टोल फ्री नंबर 104 की जानकारी भी साझा की।
कार्यशाला में सोनोग्राफी केंद्रों के संचालकों को अधिनियम के तहत पालन किए जाने वाले नियमों और रिकॉर्ड रखरखाव के बारे में भी विस्तार से बताया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला आईईसी समन्वयक दिलावर खां, जेंडर स्पेशलिस्ट कल्पेश खंडेलवाल सहित विभिन्न पंजीकृत केंद्रों के संचालक उपस्थित रहे।