PALI SIROHI ONLINE
हड़मत सिंह पवार पिंडवाड़ा
सिरोही-जिला कृषि उप निदेशक ने जैविक खेती कर रहे किसानों से की मुलाकात सिरोही जिला उप निदेशक कृषि (विस्तार) संजय तनेजा ने सिरोही और रेवदर तहसील क्षेत्र के गांवों में कृषि विभाग द्वारा दी जा रही है योजनाओं का अवलोकन किया। उन्होंने ने तेलपीखेड़ा, सरतरा, खेरुआडा और अनादरा गावों में जैविक आधारित खेती, जल उपभोक्ता समूह, फव्वारा संयंत्रों के उपयोग करने वाले किसानों से मिलकर विभागीय योजनाओं का अवलोकन किया। वहीं उप निदेशक कृषि विस्तार संजय तनेजा ने कृषि और उद्यान विभाग की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी के बारे में किसानों को जानकारी दी।
तेलपीखेड़ा के रहने वाले किसान भूराराम ने बताया कि मैं सभी किसानों की तरह यूरिया का खेत में इस्तेमाल करता था पिछले एक वर्ष मैं जैविक खेती के अंतर्गत जीवामृत बनाकर गेहूं की खेती, मक्का और सरसों में उपयोग किया जिससे मुझे विभिन्न प्रकार के फायदे नजर आ रहे हैं फसल भी अच्छी खड़ी हुई है साथ ही मिट्टी में पुनः पहले के भाती नमी आने लगी है मैं अन्य किसानों को भी कहना चाहता हूं कि सभी जैविक खेती अपनाएं ताकि हमारा स्वास्थ्य और खेत का स्वास्थ्य दोनों ही अच्छे और स्वस्थ रहे।
इस दौरान सीएमएफ संस्था के द्वारा कृषि क्षेत्र किए जा रहे कार्यों का भी निरक्षण किया। इस मौके पर सीएमएफ संस्था से कार्मिक गणपत सिंह कुंपावत, पंकज अग्रवाल, संदीप सिंह, कमल शुक्ला, मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार, मोहन मीणा, हड़मत सिंह, कृषि पर्यवेक्षक कृष्णगंज मोहनलाल प्रजापत और ग्रामीण भुराराम, अमिया देवी, कांता देवी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।