PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही सदर थाना क्षेत्र के कृष्णगंज में कांडला राजमार्ग पर बुधवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ। सड़क किनारे खड़े एक युवक को ट्रॉला ने कुचल दिया, जिससे उसके दोनों पैर गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, कृष्णगंज के मुख्य बस स्टैंड के पास यह दुर्घटना हुई। तेज रफ्तार से आ रहे ट्रॉला ने सड़क किनारे खड़े युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक के दोनों पैर बुरी तरह कुचल गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रॉला ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और सीधे बस स्टैंड के पास खड़े युवक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और तुरंत सिरोही सदर थाना पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही सदर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। 108 एम्बुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल सिरोही जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने ट्रॉला को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मंडार हाईवे पर लगातार तेज रफ्तार वाहनों के चलने से दुर्घटनाएं आम होती जा रही हैं। वे प्रशासन से इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

