PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि सिरोही जिले में किसानों द्वारा बिजली कनेक्शन के मांग पत्र राशि जमा करवाए जाने के बाद भी 2 हजार तीन सौ से ज्यादा खेतों के कनेक्शन लंबित पड़े हुए हैं। इसमें पिछले वर्ष मांग राशि के जमा करवाए गए कनेक्शन भी है। सामान्य श्रेणी कनेक्शन 1442, अनुसूचित जाति के 310 कनेक्शन, टीएसपी अनुसूचित जनजाति के 366, टीएसपी सामान्य वर्ग के 51 कनेक्शन, ड्रीप के 162 कनेक्शन लंबित पड़े हुए है। 500 से अधिक कनेक्शन तो ऐसे है जहां सम्पूर्ण कार्य हो चुका है, लेकिन बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफॉर्मर जारी नहीं करने के कारण किसान बिजली का उपयोग नही कर पा रहे है। किसानों ने ऋण पर पैसा लाकर विभाग की डिमांड राशि भरी है लेकिन उसका उन्हें कोई लाभ नहीं मिल रहा है। लोढ़ा शक्ति माता मंदिर रोवाडा में शिवगंज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
विधायक संयम लोढा ने कहा कि सिरोही की जनता के आशीर्वाद से आप सत्ता में आए हो, आपका फर्ज बनता है जो कृषि कनेक्शन लंबित पड़े हुए है। उन्हें शीघ्र जारी करो वर्ना हमें किसानो के हक के लिए सड़कों पर उतरकर संघर्ष करना पड़ा तो हम पीछे नहीं रहेंगे। लोढा ने कहां कि गांव के प्रत्येक घर में घरेलू बिजली कनेक्शन होने चाहिए यदि किसी गांव में घरों में बिजली कनेक्शन नही है उसकी सूची बनाओ, हम कनेक्शन दिलायेंगे।
उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश पर 55 लाख करोड़ का कर्जा था और अब 2014 के बाद देश पर 210 लाख करोड़ का कर्ज हो चुका है। गैस, दाल, दूध, चावल, पेट्रोल, सब्जी प्रत्येक चीज भाजपा के राज में महंगी हुई है। यह पहली सरकार जिसमें बच्चों के खाने के बिस्किट से लेकर किताबों पर भी टैक्स लगाया गया है। विधायक संयम लोढा ने कहा कि शिवगंज सिरोही में उपखंड अधिकारी बदले जा रहे हैं, सिरोही में 9 माह में तीसरी बार जिला कलेक्टर को बदल दिया गया। जब तक कलेक्टर जिले को समझता है, तत्काल प्रभाव से उसे हटा दिया जाता है। अधिकारी लगाये जा नहीं रहे, जनता की समस्या कोई सुनने वाला नहीं है।
उन्होंने कहां कि यह गाय माता की सेवा की बात करते हैं, गौ माता की सेवा तब होगी जब तुम्हारी सरकार गौ सेवा का अनुदान देगी। गौशाला प्रबंधकों को सरकार के चक्कर काटने के बाद भी जब अनुदान नहीं मिला तो उन्हें उच्च न्यायालय का दरवाजा खट खटाना पड़ा। गायों की सेवा के लिए जज्बा होना चाहिए। जहां गौ सेवा की बात आएगी हम साथ खड़े रहेंगे, लेकिन भाजपा सरकार जो गायों का अनुदान रोककर बैठी है, पहली उन्हें तो जारी करो।
संयम लोढा ने कहां कि कांग्रेस ने देश को खड़ा किया है।
हमारी आने वाली पीढी का भविष्य कांग्रेस के साथ सुरक्षित है। भाजपा व आरएसएस के लोगो ने सिरोही की भोली भाली जनता को धार्मिक भावनाओं में भड़काने का काम किया है। मंदिर जैसे स्थान पर बालिकाओं के साथ रेप हो रहे है, इसके लिए कौन जिम्मेदार है? अच्छा इंसान बनने का भाव होना चाहिए। भाजपा झूठ के आधार पर 400 पार का नारा दे रही थी, और 240 पर आकर सिमट गई। देश के प्रधानमंत्री ने देश की जनता हजार करोड रुपये घूमने बर्बाद कर दिया, लेकिन इन्हें मणीपुर जाने का समय नहीं मिला। भाजपा के नेता राहुल गांधी की जुबां काटने वाले को लाखों रुपये देने की बात करते है और इनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता इस पर चुप्पी साधे हुए है। सोनिया गांधी को विदेशी महिला बताया जाता है। मैं भाजपा के नेताओं को कहना चाहता हूं कि जो मुद्दे राहुल गांधी ने देश की संसद में उठाये है, उसका जवाब देने की पहले हिम्मत जुटाओ।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष रताराम देवासी, रोवाडा सरपंच परबत सिंह देवडा, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी संध्या चौधरी, निम्बाराम गरासिया, हरीश राठौड, अचलाराम माली, रामसिंह रोहिडा, प्रकाश मीणा, सुरेश सिंह राव, कुशल सिंह देवडा, मंडल अध्यक्ष पूरण सिंह बागसीन, तेजाराम मीणा कैलाशनगर, थावराराम गरासिया, मंगल मीणा, नारायण लाल रावल, पन्नाराम चौहान, संजय गर्ग, नरपत सिंह ध्रुभाणा, धनाराम देवासी, वेलाराम मेघवाल, मोहनलाल सिरवी, प्रवीणरावल, प्रकाश कुमावत, मोहन बोराणा, पीराराम मेघवाल, तेजाराम हीरागर, मोटाराम देवासी, ऊषा देवासी, जुली चौहान, प्रकाश देवासी, लक्ष्मी देवासी, माधुराम देवासी, चोपाराम देवासी, खोबाराम मेघवाल, पेशनर समाज अध्यक्ष रघुनाथ मीणा, सावलाराम गरासिया सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीणजन मौजूद रहे।