PALI SIROHI ONLINE
हड़मत सिंह
ग्राम पंचायत में सतत विकास लक्ष्यों के स्थायीकरण को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला हुई आयोजित
जिला परिषद सिरोही व प्रदान संस्था के संयुक्त तत्वधान में एक दिवसीय कार्यशाला “ग्राम पंचायत में सतत विकास लक्ष्यों के स्थायीकरण” विषय पर जिला परिषद सभागार सिरोही में आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद प्रकाश चन्द्र अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यशाला में जिले के संयुक्त निर्देशक कृषि विस्तार, संयुक्त निर्देशक पशुपालन विभाग, उपनिर्देशक उधान विभाग, ब्लॉक विकास अधिकारी, निर्देशक महिला एव बाल विकास विभाग, राजीविका के ज़िला व ब्लॉक परियोजन अधिकारी, मनरेगा के एईन, सीएमएफ (टाटा ट्रस्ट) संस्थान आदि के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
प्रदान संस्थान से सुमीत कुमार एवं मनोहर सिंह भाटी के द्वारा सतत विकास लक्ष्य जीआईएस आधारित जीपीडीपी प्लानिंग करने के लिए पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी गई कार्यशाला में निम्न बिन्दुओं पर चर्चा व निर्णय लिया गया।
सभी नौ थीम आधारित सतत विकास लक्ष्यों के बारे में समझ बनाई गईं व सभी सहभागियों की सहमिति से मोनिटर करने के लिए जिला व ब्लॉक स्तरीय कमेटी का गठन किया जाना तय किया। जिले की ग्राम पंचायतों द्वारा संकल्पित स्थानीय सतत विकास लक्ष्यों 1,4,9 को ध्यान में रखते हुए जी. पी. एफ. टी का चयन व ट्रैनिंग की कार्य योजना बनाई गई। प्रदान संस्था के कार्यों के बारे में समझ बनाया गया इन विषयों को लेकर जिले के सभी ब्लॉक स्तर पर कार्यशालों का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद प्रकाश चन्द्र अग्रवाल ने प्रदान संस्था को जिले में सतत विकास लक्ष्य के लिए 5 क्लस्टर में 3 से 4 पंचायतों में जीपीडीपी प्लानिंग करने व बाकी क्षेत्र में ब्लॉक स्तर के फेसिलिटेशन टीम की क्षमता वर्धन का आग्रह किया गया उनके द्वारा सभी सहभगियों व प्रदान संस्था की टीम का धन्यवाद किया गया।