PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सिरोही जिला करुणा कार्यकारिणी के पालीवाल बने अध्यक्ष
तखतगढ 16 दिसंबर;(खीमाराम मेवाडा) शिवगंज नगर के राजकीय सार्वजनिक पुस्तकालय में प्रबुद्धजन एवं करुणा प्रेमियों की बैठक पाली संभागीय केन्द्राधीक्षक मीठालाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। निर्वाचन अधिकारी महादेव सिंह सोलंकी के अनुसार हीरा लाल पालीवाल अध्यक्ष, सोमप्रसाद साहिल सचिव, डॉ. बंशीलाल संगठन मंत्री, ओमप्रकाश कुमावत सयुक्त मंत्री बने। कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए छगनलाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गोपाल परिहार उपाध्यक्ष, नारायण लाल परिहार,छोगाराम भाटी,मांगीलाल टाक, सूर्याप्रकाश शर्मा, भंवर लाल परमार सदस्य मनोनीत किये गए।मनोनीत कार्यकारिणी को महादेव सिंह सोलंकी ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम का आगाज डॉ. बंशीलाल टेलर के करुणा प्रार्थना से प्रारम्भ होते हुए करुणा केंद्र तखतगढ़ प्रचारक सोहन लाल के करुणा एक सार्वेभोमिक अभियान के घोष के साथ हुआ। डॉ. बंशीलाल राजकीय महाविद्यालय शिवगंज एवं भरत प्रयोगशाला सहायक पालड़ी एम की कुशल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया