PALI SIROHI ONLINE
नागाणी | असावा में कांता देवी रावल हत्याकांड में मुख्य आरोपी मधु रावल को अनादरा पुलिस ने सोमवार सुबह 7 गांव में लाकर सीन रीक्रिएट करवाया। आरोपी के घर से कांता देवी की हत्या के दौरान चुराई सोने की चेन और पायल बरामद की। दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद सोमवार को मधु रावल को जेल भेजा दिया। मधु रावल के तीन बेटे हैं और एक लड़की हैं। इसमें से दो लड़के और पति सूरत रहते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मधु का एक लड़का और बहू मंडार पुलिस थाने में कांस्टेबल है। इस पर अधिकारी कोई जानकारी नहीं दे रहे। मधू अकेले ही रहती थी। सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल है, जिसमें कांता देवी रावल और मधु रावल दोनों हाथ पकड़े हैं।

