PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-कांडला राजमार्ग स्थित सिरोही जिला मुख्यालय पर कोतवाली थाना क्षेत्र में तीन बत्ती चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रॉला बेकाबू होकर गलत साइड में चला गया तथा स्टैच्यू की सुरक्षा दीवार को तोड़ते हुए क्षतिग्रस्त होकर रुक गया। ट्रॉला पूर्व राष्ट्रपति के स्टैच्यू से टकराते बाल-बाल बचा। बोलेरो और थार गाड़ी को बचाने के चक्कर में हादसा होना बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सिरोही के तीन बत्ती चौराहे पर सोमवार सुबह करीब 7 बजे गोयली चौराहा की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ट्रॉला बेकाबू होकर स्टैच्यू की सुरक्षा दीवार को तोड़ता हुआ करीब 2 फीट ऊंचाई पर चढ़ गया तथा पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के स्टैच्यू से टकराते-टकराते बचा। हादसे में ड्राइवर को भी मामूली चोटे लगी।
बताया जा रहा है कि कोटपुतली से मोरबी जा रहा पत्थरों से भरा ट्रॉला बोलोरो और थार गाड़ी को बचाने के चक्कर में रॉन्ग साइड में आ गया। वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी लेकर हादसे की जांच पड़ताल में जुट गई।