PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-आबूरोड शहर में एक कलयुगी बेटे ने पीट-पीट कर अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया। मारपीट से पिता की मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है।
रीको थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि मुकेश शर्मा पुत्र अजय शर्मा निवासी भलवा बुजर्ग, पोस्ट खानपुर, थाना मांझी, जिला छपरा, बिहार, हाल निवासी करोई फली, तहसील आबूरोड ने गुरुवार को रिपोर्ट देकर बताया कि वह सुबह हमेशा की तरह फर्नीचर का काम करने के लिए सियावा माजिसा फर्नीचर चला गया था। दोपहर करीब 1.40 बजे ऑटो चालक मुकेश ने उसे फोन करके बताया कि उसके भाई राकेश शर्मा ने माता-पिता के साथ मारपीट की है, तुरंत घर पर आओ। वह पैदल ही अपने घर की तरफ रवाना होकर टीएफआई कॉलोनी स्थित स्कूल के पास पहुंचा तो ऑटो चालक मुकेश तथा पडोसी सचिन पुत्र भुवनेश्वर यादव उसकी मां शारदा शर्मा तथा पिता अजय शर्मा को टेपो में डालकर हॉस्पिटल की तरफ ले जाते हुए मिले। वह भी आबूरोड के सरकारी अस्पताल पहुंचा। जहां चिकित्सक ने पिता को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसकी मां के सिर तथा चेहरे पर गंभीर चोट आने से रेफर किया। जिसका आबूरोड के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पहले पत्नी से झगड़ा, फिर माता-पिता से मारपीट
रिपोर्ट में बताया कि राकेश शुरू में उसकी पत्नी के साथ पैसे की बात को लेकर झगड़ा करने लगा। इसके बाद माता-पिता के साथ झगड़ा किया। उसी दौरान राकेश ने पिता का सिर फर्श पर टकराया, जिससे वह बेहोश हो गए। बीच बचाव में मां शारदा शर्मा आई तो उसके साथ भी राकेश ने मारपीट की।