PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-कैलाश नगर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहे आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपी जिले के टॉप 10 बदमाशों की सूची में शामिल है।
सिरोही एसपी अनिल कुमार के अनुसार कैलाश नगर थाने की पुलिस ने गत 17 मई को एक कार्रवाई के दौरान भीखाराम, वक्ता राम व ठाकराराम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वहां से न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया था। जबकि इस मामले में मुख्य आरोपी मुकेश कुमार पुत्र भीखाराम विश्नोई निवासी विष्णु नगर पुलिस थाना लूणी जोधपुर हाल जुबली गंज कैलाश नगर फरार हो गया था। जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी।
एसपी के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान के दौरान बरलूट थाना अधिकारी गोपाल लाल, कॉन्स्टेबल भीखाराम और मदनलाल ने आरोपी मुकेश कुमार विश्नोई को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
थानाधिकारी गोपाल लाल ने बताया कि आरोपी मुकेश बिश्नोई टॉप 10 में शामिल है तथा पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी। आरोपी की गिरफ्तारी के तुरंत बाद उसकी मेडिकल जांच करवाई गई।