
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सदरबाजार में एक ज्वैलर्स की दुकान से सोने की चेन चोरी का मामला सामने आया है। गुरुवार दोपहर को एक कॉलेज छात्रा दुकान पर पहुंची। उसने दुकानदार से सोने की चेन दिखाने को कहा।
दुकानदार ने जब चेन दिखाई तो छात्रा ने एक साथ दो चेन उठाईं। इस दौरान वह अपने मोबाइल से फोटो भी खींच रही थी। छात्रा ने जानबूझकर दोनों चेन नीचे गिरा दीं। एक चेन को उसने हाथ में ले ली और दूसरी को अपने जूते में छिपा लिया।
दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई। छात्रा के जाने के बाद दुकानदार को एक चेन गायब मिली। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर चोरी का पता चला। यह वीडियो शुक्रवार सुबह से शहर में शेयर हो रहा है।
दुकानदार ने बताया कि उन्हें चोरी की गई चेन वापस मिल गई है। छात्रा के भविष्य को देखते हुए उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं करवाई। शुक्रवार शाम तक इस मामले में कोई पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई।


