PALI SIROHI ONLINE
हड़मत सिंह पंवार
बालदा ग्राम में जिला प्रभारी सचिव मुक्तानंद अग्रवाल ने सीएमएफ संस्था के कार्यों का किया निरीक्षण
सिरोही के समीप गांव बालदा में जिला प्रभारी सचिव आईएएस मुक्तानंद अग्रवाल, एसडीएम आबू पर्वत गौरव रविंद्र सालुंखे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाशचंद अग्रवाल, पिंडवाड़ा विकास अधिकारी महीप सिंह ने सेंटर फॉर माइक्रोफाइनेंस (टाटा ट्रस्ट) संस्था के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संस्था प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने जिला प्रभारी सचिव को जल सुरक्षा योजना की संक्षिप्त जानकारी देते हुए जल संरक्षण कार्य में अपनी भागीदारी के बारे में जानकारी साझा की। इस दौरान जिला प्रभारी ने संस्था द्वारा बनाए गए एनिकट का भी निरीक्षण किया। निरक्षण से पूर्व ग्रामीणों ने अधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी चंदूलाल, रोजगार सहायक शंकरलाल मेघवाल जल संरक्षण समिति सदस्य नैन सिंह, गोविंद सिंह, भंवर मीणा, पुनाराम मीणा, सीएमएफ संस्था से टीम लीडर गणपत सिंह कुमावत सागर मोरे, संदीप सिंह, इंजीनियर पृथ्वी सिंह, हडमत सिंह, मोहन मीणा व ग्रामीण उपस्थित रहे।