PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही | उपखंड न्यायालय सिरोही की ओर से जारी वसूली अभियान के तहत आरएमजीबी जावाल की बकाया राशि जमा नहीं करवाने पर कृषि भूमि को कुर्क किया गया। तहसीलदार देशलाराम परिहार ने बताया कि बाकीदार शैलू कुंवर पत्नी मोहब्बत सिंह जावाल, मंछाराम पुत्र लखमाराम कुम्हार जामोतरा, हीराराम पुत्र नैनाराम माली जावाल, हंसाराम पुत्र नवाराम मीणा जावाल, मंछाराम पुत्र रूपाराम घांची जावाल और मगनलाल पुत्र चैनाराम मीणा जावाल की खातेदारी कृषि भूमि को कुर्क कर पटवारी हलका जावाल को सुपुर्द किया गया।