PALI SIROHI ONLINE
सिरोही पुलिस द्वारा गांव जावाल मे बहुचर्चित अम्बावजी जैन मन्दिर में हुई नकबजनी की वारदात का किया पर्दाफाश। वारदात में शामिल आर्ले दर्जे के 03 नकबजनों को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार आर्ले दर्जे के नकबजनों से सिरोही, जालोर, पाली, उदयपुर की अन्य वारदातों का हो सकता है खुलासा। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध सिरोही, जालोर, पाली, उदयपुर में पुर्व में दर्जनों प्रकरण दर्ज। डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा संम्पति संबंधित अपराधों का शीघ्र पर्दाफाश एवं रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभुदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही के निकट सुपरविजन में मुकेश चौधरी वृताधिकारी वृत सिरोही के नेतृत्व जितेन्द्रसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बरलूट मय् टीम, साइबर सैल टीम, डीएसटी टीम, जिला क्यू, आर.टी.टीम की विशेष टीमों का गठन कर उक्त टीमों द्वारा दिनांक 05.11.2025 को कस्बा जावाल में अम्बावजी जैन मन्दिर में हुई नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
घटना विवरणः-दिनांक 05.11.2025 को परिवादी सुनील कुमार पुत्र कन्हैयालाल जाति जैन हाल मैनेजर सेठ जिनदास धर्मदास जैन पेढी जावाल पुलिस थाना बरलूट जिला सिरोही ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 05.11.2025 की रात्रि में अम्बावजी जैन मंदिर जावाल जहां पर रूपारामजी माली निवासी जावाल जो रात्रि में मंदिर की निगरानी करता है तथा वही सोता है जहां पर रूपाराम माली ने बताया कि रात्रि में समय 1.30 से 02.00 बजे के करीब 05-06 लोग मुंह बन्दे हुवे जवान उम्र के मेरे कमरे के पास आयें व मै खाट पर सोया हुआ था। मेरे पास पडे मौबाईल व 06-07 हजार रूपये ले लिए व मुझे कमरे में बन्द कर बाहर से कमरे का कुन्दा लगा दिया व मंदिर का गेट तोडकर अन्दर चोरी की है जिस पर मैं मंदिर के पुजारी देवेन्द्रजी भोजक के आने पर मंदिर में जाकर चैक किया तो मंदिर के तीनो गेटों के ताले टुटे हुवें पाये व अन्दर मुख्य आदेश्वर भगवान, नेमीनाथ भगवान, सुमतिनाथ भगवान की मूर्तियों के ललाट के उपर लगी हुयी सोने की परत व मूर्तियों की भौहे, आंखे, तिलक चांदी के व आदिनाथ भगवान की मूर्ति के चांदी का मुकूट, आगी (कवच), कुण्डल व तीन भण्डारे जिसमें करीब 30-35 हजार रूपये होंगे व अन्य मूर्तिया की आँखें, भौंहे, तिलक भी अज्ञात चोरो द्वारा निकालकर व एक कमरे में लगी सीसीटीवी की हार्डडिस्क को भी कमरे का ताला तोडकर ले गये। अज्ञात चोरो द्वारा मंदिर से करीब 10-11 किलों चाँदी व 30-35 ग्राम सोना के भगवान के मूर्तियों के जेवरात चोरी कर ले गयें है। जिस पर प्रकरण दर्ज कर माल व अज्ञात मुलजिमानों की तलाश शुरू की गई।
पुलिस कार्यवाहीः-जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा जैन मंदिर में हुई नकबजनी घटना को गंभीरता लिया जाकर घटना का शीघ्र पर्दाफाश हेतु प्रभुदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही के निकट सुपरविजन में मुकेश चौधरी वृताधिकारी वृत सिरोही के नेतृत्व में जितेन्द्रसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बरलूट मय् टीम, साइबर सैल टीम, डीएसटी टीम, जिला क्यू.आर.टी.टीम की विशेष टीमों का गठन किया गया। जिस पर उच्चाधिकारीयों के निर्देशानुसार द्वारा घटनास्थल का बारीकी से मौका मुआयना कर साक्ष्य एकत्रित किये व घटनास्थल का तकनीकी विश्लेषण किया गया व घटनास्थल के आस-पास व अन्य संदिग्ध रास्तों के सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया। अलग-अलग टीमों द्वारा दिन-रात लगातार लगन व मेहनत से कार्य करते हुये अज्ञात मुलजिमानों की तलाश जगह-बजगह की जाकर संदिग्धों से पुछताछ की गई व मुखबीर मामुर किये गये। जिस पर जिला साईबर सैल से मिले तकनीकी इनपुट के आधार पर अभियुक्त 01. मोहन उर्फ मोवनाराम उर्फ दिनेश 02. हंसाराम 03. जोशी उर्फ जोशीया को उक्त प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। मुलजिमानों से घटना में सरीक अन्य मुल्जिमानों के बारे में अनुसंधान कर उनकी गिरफ्तारी एवं घटना के माल-मसुरका के बरामदगी के प्रयास जारी हैं। उक्त अभियुक्तगणों पर चोरी व नकबजनी के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों से दौराने पुछताछ जामोतरा, भूतगाँव, मण्डवारिया सिरोही, जालोर, पाली, उदयपुर, की कई वारदात का खुलासा होने की पुर्ण संभावना है।
तरीका वारदातः गिरफ्तारशुदा अभियुक्त पुर्व में मंदिर/सूने मकानों की रेकी करते है या किसी सदस्य द्वारा उसके आस-पास मजदुरी का काम किया हो उस जगह पर सभी सदस्य मिलकर रात्रि के समय वाहनों से घटनास्थल पर पहुंचकर वाहन को दुर जंगल में छोडकर सूनसान रास्ते से पुर्व में देखे घटनास्थल पर पहुंचकर घटना को अंजाम देते है व घर में जाग होने पर डरा धमका कर कमरे में बंद कर चोरी करना।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
- मोहन उर्फ मोवनाराम उर्फ दिनेश पुत्र प्रेमाराम उर्फ पेमाराम उम्र 22 साल जाति गरासिया निवासी हेरल खुर्द, ग्राम पंचायत ढांग पुलिस थाना बेकरीया जिला उदयपुर, ।
- हंसाराम पुत्र रामाराम जाति गरासिया उम्र 32 वर्ष निवासी मोरीयाफली, पनेतरा, पुलिस थाना नाणा जिला पाली।
- जोशी उर्फ जोशीया पुत्र केसाराम जाति गरासिया उम्र 25 वर्ष निवासी मनावतो की फली, कालीबोर, उपला भीमाणा पुलिस थाना नाणा जिला पाली।
उक्त वारदात के पर्दाफाश करने में भवानीसिंह हैड कानि. 758 व रमेश कुमार कानि. 773 जिला साईबर सैल सिरोही की विशेष भुमिका रही।
कार्यवाही में शामिल टीमः-
- जितेन्द्रसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बरलूट।
- शिवपालसिंह स.उ.नि. डीएसटी सिरोही।
- रमेश कुमार स.उ.नि. पुलिस थाना बरलूत
- . भवानी सिंह हैड कानि. 758 प्रभारी साईबर सैल जिला सिरोही।
- ईश्वरसिंह हैड कानि. 523 डीएसटी टीम सिरोही।
- डुंगरसिंह हैड कानि. 722 पुलिस थाना बरलूट।
- दौलतसिंह हैड कानि. 27 मय जिलाक्यू.आर.टी. टीम।
- रमेश कुमार कानि. 773 साईबर सैल जिला सिरोही।
- सुरेश कुमार कानि. 460 साईबर सैल जिला सिरोही।
- नरेन्द्र कुमार कानि. 974 साईबर सैल जिला सिरोही।
- जितेन्द्रसिंह कानि. 337 पुलिस थाना पिण्डवाडा।
- लोकेश कुमार कानि. 727 पुलिस थाना पिण्डवाडा।
- अभयसिंह कानि. 724 पुलिस थाना पिण्डवाडा।
- मॉगीलाल कानि. 644 पुलिस थाना बरलूट।
- सुरेश कुमार कानि. 1046 पुलिस थाना बरलूट।
- मदनलाल कानि. 1056 पुलिस थाना बरलूट।
- गजेन्द्रकुमार कानि. 1040 पुलिस थाना बरलूट।
- जितेन्द्र सिंह कानि. 540 पुलिस थाना बरलूट।
- विक्रमकुमार कानि. 970 पुलिस थाना बरलूट।
- नारायण लाल कानि. 700 डीएसटी सिरोही।
- लक्ष्मीलाल कानि. 872 डीएसटी सिरोही।
- सुन्दर लाल कानि. 544 डीएसटी सिरोही।
- राकेश कुमार कानि. 597 डीएसटी सिरोही
- दिनेश कुमार कानि. 148 पुलिस थाना बरलूट।
- अंकित भारती कानि. 601 पुलिस थाना बरलूट।
- हरेन्द्रसिंह कानि. 06. पुलिस थाना सिरोही सदर।
- गणपत कानि पुलिस थाना कोतवाली।

