
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही रियासत के 600 वें स्थापना दिवस पर शहर के राजमहल में राज परिवार की ओर से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सिरोही का स्थापना दिवस आखा दूज को मनाया जाता है और इसके उपलक्ष्य में मई महीने के पहले सप्ताह में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
राज परिवार के इंद्रेश्वर सिंह देवड़ा ने बताया कि पहले यह कार्यक्रम 30 अप्रैल को आयोजित होने वाला था, लेकिन जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है। 30 अप्रैल के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है और अब यह कार्यक्रम मई महीने के पहले सप्ताह में ही आयोजित किया जाएगा। देवड़ा ने बताया कि शहर के स्थापना के 600 वर्ष पूरे हो रहे है, जो सभी के लिए खास है और इसे यादगार बनाने के लिए राज महल परिवार में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जूनागढ़ राजपरिवार के सदस्य और पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा भाग लेंगे। कार्यक्रम में केसर विलास से राज महल तक शोभायात्रा निकाली जाएगी।


