PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के अजारी रोड स्थित एक बंद मकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर हजारों रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात से अन्य सामान चुराकर फरार हो गए। वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार पिंडवाड़ा में अजारी रोड निवासी कैलाश कुमार प्रजापत किसी घरेलू कार्य के चलते वह परिवार सहित कहीं बाहर गया हुआ था। गुरुवार सुबह आसपास के रहने वाले लोगों ने मकान मालिक कैलाश कुमार प्रजापत को फोन पर सूचना दी की उसके मकान के ताले टूटे हुए हैं। इस पर उसने मिलने वाले तथा रिश्तेदारों को मकान पर भेजा तो पता चला कि चोरों ने मकान के ताले तोड़े और कमरों में रखे हुए बक्से, अलमारी के ताले तोड़कर उनमें रखा कीमती सामाना पर कर लिया।
घटना की सूचना मिलती है भीलवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। हालांकि, पिंडवाड़ा पुलिस कैलाश कुमार प्रजापत के वापस घर लौटने का इंतजार कर रही है ताकि उसकी रिपोर्ट पर अग्रिम कार्रवाई की जा सके।