PALI SIROHI ONLINE
सिरोही। मांकरोड़ा स्थित बराया कृषि फार्म में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात एवं नकद राशि चोरी कर ली।
पुलिस के अनुसार मांकरोड़ा निवासी राम पुत्र माजी प्रजापत वह बराया कृषि फार्म गांव माकरोड़ा निवासी है। 10-15 दिन पूर्व वह मकान पर ताला लगाकर अपनी पुत्री से मिलने परिवार सहित सूरत गया था। घर पर कोई नहीं था। गुरुवार को सूरत से वापस लौटे तो देखा कि मकान का ताला टूटा था और घर के अंदर सामान बिखरा था। जांच करने पर पता चला कि घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात तथा 90 हजार रुपए की नकदी आरोपी चुराकर ले गए।
परिवादी ने बताया कि चोरी हुए सामान में उनकी पत्नी पुनकी देवी के चांदी के कंदौरा, कड़े, कंगन व गजरा सहित अन्य जेवरात शामिल हैं। इसके अलावा पुत्रवधू भावना देवी व पुत्री सीता देवी के जेवरात भी चोरी हुए हैं। साथ ही घर में रखी नकद राशि लगभग 90 हजार रुपये भी नहीं मिली।

