PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-ब्यावर-पिंडवाड़ा फोर लाइन स्थित पालड़ी एम थाना क्षेत्र में हरियाणा होटल के पास शनिवार दोपहर एक व्यक्ति का शव मिला। सड़क किनारे शव पड़ा होने की सूचना मिलते ही थानाधिकारी मौके पर पहुंचे। मौका मुआयना करवा कर शव को सरकारी अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया। इसके साथ ही परिजनों की तलाश शुरू कर दी है।
पालड़ी एम थाना क्षेत्र में हरियाणा होटल के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना पर थाना अधिकारी हुकमाराम दल सहित मौके पर पहुंचे। शव का मौका मुआयना कर जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस को पता चला कि यह व्यक्ति कुछ दिनों से इसी क्षेत्र में रहता था और मांग कर खाता था। परिजनों के बारे में पता करने पर पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली।
पुलिस मौका मुआयना करने के बाद शव को पालड़ी एम के सरकारी अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवा दिया है। थानाधिकारी ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 55 साल, उसने काले रंग की टी-शर्ट और हाफ पेंट पहन रखा है। उसकी सफेद दाढ़ी है और हाथ की एक अंगुली कटी हुई है। पुलिस ने शव के फोटो लेकर सोशल मीडिया की मदद से परिजनों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है।