PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही जिला अस्पताल में पिछले कई दिनों से कुत्तों की फौज परिसर में घूमती हुई नजर आती है। प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जबकि इससे पहले अस्पताल में 28 फरवरी 2023 की रात टीबी वार्ड से एक बच्चे को कुत्ते उठाकर ले गए और मार कर खा गए थे। प्रशासन को किसी दूसरी अनहोनी का इंतजार है। यह स्थिति तो तब है जब इसी महीने सांसद, विधायक और जिला प्रशासन के अधिकारी कई बार अस्पताल का दौरा कर चुके हैं।
सिरोही जिला मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल में पिछले कई दिनों से दर्जनों कुत्तों की फौज अस्पताल परिसर में घूमती हुई नजर आ रही है, लेकिन इन्हें अस्पताल परिसर से बाहर करने की हिमाकत अस्पताल प्रशासन नहीं कर रहा है। हालत यह है कि कुत्ते जिस रास्ते से दौड़ते हैं, उसे रास्ते पर वाहनों का आवागमन तो रुक जाता है। पैदल चलने वाले भी एक तरफ हो जाते हैं। अस्पताल परिसर के अंदर इन्हें घुसने से रोकने के लिए सुरक्षा गार्ड या अन्य कोई कहीं कोई नजर नहीं आ रहा है। इतना ही नहीं सिरोही अस्पताल का दौरा सांसद, विधायक और जिला प्रशासन के कई अधिकारी कर चुके हैं।
गौरतलब है कि गत 28 फरवरी 2023 की रात को टीबी वार्ड में भर्ती 29 दिन के मासूम बच्चे को कुत्ते उठा कर ले गए और अस्पताल परिसर के अंदर ही उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस घटना के बाद जिला प्रशासन अस्पताल परिसर की दीवारों को ऊंचा करके मात्र खानापूर्ति कर दी।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र महात्मा ने बताया कि उन्हें इस बारे में जानकारी मिली है। उन्होंने गार्ड को पाबंद कर दिया है ताकि दोबारा कोई कुत्ता अस्पताल परिसर में नजर नहीं आए। इसके साथ ही वह नगर परिषद को भी पत्र लिख रहे हैं कि जितने भी कुत्ते हैं उन्हें यहां से हटाया जाए।