PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल बाली(पाली)/अमृत सिंह रावणा राजपूत
सिरोही ACB की सांचौर में बड़ी कार्रवाई, हैड कांस्टेबल किशनाराम 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप, हैड कांस्टेबल पहले ही 5 हजार ऑनलाइन ले चुका था रिश्वत, मारपीट के प्रकरण में आरोपी पक्ष से रिश्वत लेते रंगे हाथों किया ट्रैप, ACB ASP रामेश्वरलाल के नेतृत्व ट्रैप की बड़ी कार्रवाई, ACB DG रवि प्रकाश मेहरड़ा के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई, ADG स्मिता श्रीवास्तव की मॉनिटरिंग में कार्रवाई।
सांचौर में पुलिस थाना सांचौर का हैड कानिस्टेबल 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार जयपुर, 27 नवम्बर, बुधवार। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. की सिरोही इकाई द्वारा आज सांचौर में कार्यवाही करते हुये किशनाराम हैड कानिस्टेबल पुलिस थाना सांचौर, जिला सांचौर को परिवादी से 25 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. की सिरोही इकाई को परिवादी द्वारा एक शिकायत इस आशय की दी गई कि उसके परिवारजनों के विरूद्ध दर्ज मुकदमे में मदद करने की एवज में आरोपी किशनाराम हैड कानिस्टेबल 50 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस हरेन्द्र महावर के सुपरवीजन में ए.सी.बी. की सिरोही इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक कुयाराम द्वारा मय टीम के सांचौर में ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी किशनाराम हैड कानिस्टेबल को परिवादी से 25 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि शिकायत के सत्यापन के दौरान भी आरोपी हैड कानिस्टेब द्वारा परिवादी से 5 हजार रुपये अपने परिचित के खाते में जरिये फोन पे ट्रांसफर करवाकर वसूल कर लिये गये थे।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।