PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर दूर पाडीव नगरी की धन्य धरा पर चिरंजीवी हनुमानजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर शाही रथ सहित पांच रथ के साथ एक विशाल कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें पार्टी सहित आसपास के दर्जनों गांव के श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
गांव के मुख्यमार्गो से ढोल नगाडे, बैण्ड बाजे, डीजे, घोडे, पांच रथों व एक शही रथ के साथ विशाल कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें बडी संख्या में साधु संतों समेत ग्रामवासीयों ने भाग लिया। कार्यक्रम अध्यक्ष ठाकुर समरवीर सिंह देवड़ा के सानिध्य में भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। कलश यात्रा में केसर दूध का वितरण किया गया। कलश यात्रा के बाद भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया।
मेले को लेकर गांव को दुल्हन की तरह मण्डप व रंग बिरंगी लाईटों से सजाया गया। मेले में गुजरात, महाराष्ट, मुंबई समेत अन्य राज्यों से गांव के प्रवासी लोग भी शामिल हो रहे हैं। मेले में बुधवार रात को विशाल भजन संध्या में भजन सम्राट छोटुसिंह रावणा एण्ड पार्टी भजनों की प्रस्तुति देगी।