PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-जिले में पहली बार राज्य स्तरीय समान अर्द्धवार्षिक परीक्षा 14 दिसंबर से शुरू होगी। अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्रों का जिले के पांचों सीबीईओ की देखरेख में होगा। प्रश्न पत्रों का वितरण गोयली के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल परिसर में गुरुवार सुबह होगा। शिक्षा विभाग की ओर से प्रत्येक ब्लॉक से तीन सदस्य दलों ने बुधवार को तैयारी पूरी की।
प्रश्न पत्र प्राप्त करने के बाद पीईईओ अपने नजदीकी पुलिस थानों में प्रश्न पत्र रखेंगे। निजी स्कूलों के प्रश्न-पत्र भी सरकारी स्कूलों में पीईईओ के अधीन रहेंगे। जिले के जिन स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा का संचालन
हो रहा है। उन स्कूलों में गुरुवार से परीक्षा शुरू होगी।
अर्द्ध वार्षिक परीक्षा 24 दिसंबर तक चलेगी। नौवीं और दसवीं की परीक्षाएं पहली पारी सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक तथा ग्यारहवीं तथा बारहवीं की परीक्षाएं दोनों पारियों में होगी। द्वितीय पारी दोपहर 1.15 से शाम 4.30 बजे तक होगी। पीईईओ 20 रुपए प्रति छात्र परीक्षा शुल्क लेकर पहुंचेंगे।