PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-हाईवे पर चलते ट्रक से जीरा चोरी करने वाले वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा सम्पति सम्बन्धी अपराधो में वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ अभियान के तहत देवाराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व भवानीसिंह इन्दा, वृताधिकारी वृत शिवगंज के निकट सुपरविजन में हुकमसिंह उ. नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पालडी एम मय टीम द्वारा दिनांक 18.12.2023 को पोसालिया के पास चलते ट्रक के पीछे पिकअप गाडी लगाकर ट्रक में भरे जीरे के बोरे चोरी करने के मामले में वांछित अभियुक्त पटेल बावरी उर्फ पटेलराम पुत्र श्रीराम जाति बावरी उम्र 27 वर्ष पेशा मजदुरी निवासी निम्बोल पुलिस थाना जैतारण जिला ब्यावर को दिनांक 13.10.2024 को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः पटेल बावरी उर्फ पटेलराम पुत्र श्रीराम जाति बावरी उम्र 27 वर्ष पैशा मजदुरी निवासी बालुंदिया की ढाणी निम्बोल पुलिस थाना जैतारण जिला ब्यावर
पुलिस टीमः-
1. हुकमसिह उ.नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पालडी एम।
2. जितेन्द्र सिंह कानि. नं. 395 पुलिस थाना पालडी एम।
3. मोहनलाल कानि. नं. 583 पुलिस थाना पालडी एम।