
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही में शुक्रवार देर रात दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए। पालड़ी एम थाना क्षेत्र के वागसीन और उथमण गेट के पास हुई इन दुर्घटनाओं में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक घायल को गंभीर हालत में पाली रेफर किया। वहीं, दूसरे को सिरोही ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
पहला हादसा वागसीन के पास हरियाणा हाईवे होटल के सामने हुआ। सड़क किनारे जा रहे किन्नर लीला को एक कार ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार करीब एक किलोमीटर आगे जाकर पलट गई। घायल किन्नर को एनएचएआई की एंबुलेंस ने सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे पाली रेफर कर दिया गया।
दूसरा हादसा रात करीब 2:30 बजे उथमण गेट के पास हुआ। सरका माता स्वरूपगंज निवासी राजिया पुत्र बाबू गरासिया किसी वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे भी एनएचएआई की एंबुलेंस ने सिरोही के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। घायल के मोबाइल से परिजनों को सूचना दी गई। शनिवार दोपहर 1 बजे तक उसके परिजन अस्पताल नहीं पहुंच सके। दोनों हादसों की सूचना मिलते ही पालड़ी एम थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।