PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-पिंडवाड़ा तहसील के नया सानवाड़ा गांव में ग्रामीणों की समस्या को लेकर रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरोन ग्रामीणों ने गांव में बस के ठहराव की व्यवस्था की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव की आबादी करीब 5000-6000 है। यह क्षेत्र फोरलेन से जुड़ा हुआ है। यहां D फार्मा कॉलेज, आयुर्वेदिक अस्पताल, शनिचर धाम, श्रीपति धाम, 6 माइंस और पचांयत का हेडक्वार्टर है।
ग्रामवासी अशोक लखारा ने बताया कि पिण्डवाडा 12 किमी व जिला मुख्यालय 10 किमी पर है। यहां से छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए सिरोही, पिंडवाड़ा, आबूरोड की तरफ जाना होता है। दोनों साइड सरकारी टैक्सियों के अलावा कोई साधन नहीं है। जिस कारण प्राइवेट वाहनों को अधिक किराया देना पड़ता है। जिससे आमजन तथा स्कूल कॉलेज आने जाने वाले छात्रों को काफी समस्या उत्पन्न होती है।
जुनासानवाडा, ग्रूपा, खड़ी गेगरवा, रातामगरा, विरोली राजस्व गांव है। यहीं नहीं इसके पास तेलपुर, डिगार व कोटरा गांव भी लगते हैं। यहां से प्रति दिन तहसील कार्यालय, जिला मुख्यालय चिकित्सा सुविधा के लिए सैकड़ों लोगों को जाना पड़ता है। ग्रामीणों की समस्या देखते हुए जल्द से जल्द बस के ठहराव की व्यवस्था की जाए।