PALI SIROHI ONLINE
सिरोही। नागपुरा ग्राम पंचायत के नवनिर्मित भवन का उद्घघाटन जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित के मुख्य आतिथ्य, विधायक समाराम गरासिया की अध्यक्षता एवम जिला परिषद सदस्य रीना भुवनेश राजपुरोहित ,सरपंच प्रिती गरासिया ,पंचायत समिति सदस्य सुनीता आशाराम गरासिया के विशिष्ठ आतिथ्य में संपन्न हुआ
इस अवसर पर एडवोकेट प्रभुराम गरासिया उपसरपंच गणपत सिंह ,मुदरला सरपंच भारमारामजी गरासिया,भाजपा नेता भावारामजी गरासिया अर्जुन गरासिया ,सोमाराम गरासिया,ईश्वर सिंह ,मूलचंद,अमराराम, लालाराम ,सीमा देवी सहित सेकडो ग्रामीण उपस्थित रहे
कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला मंत्री एवम जिला परिषद प्रतिनिधि भुवनेश राजपुरोहित ने किया पंचायत लोकार्पण कार्यक्रम में जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित ने नागपुरा ग्राम पंचायत एवम विद्यालय के विकास हेतु सदेव सहयोग करने की बात कही विधायक समाराम जी गरासिया ने संबोधित करते हुए शिक्षा कर जोर दिया और पंचायत भवन की सड़क निर्माण करवाने और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बजट भाषण में अपने विधानसभा में करीब 100 करोड़ के विकास कार्य के लिए आभार व्यक्त किया ,सरपंच प्रिती गरासिया ने सभी का आभार जताया