PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-पंचायती राज व ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के प्रयासों से सिरोही विधानसभा के गोयली, माकरोड़ा व डोडुआ उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर 1.5 1.5 करोड़ की लागत से भवन बनेंगे। राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने बताया कि सिरोहीवासियों की समृद्धि व सुख सुविधाओं के लिए आधारभूत संरचनाओं का विकास करना हमारी प्राथमिकता है।
भाजपा जिला प्रवक्ता रोहित खत्री ने बताया कि गांवों के अंदर चिकित्सा सुविधा को सुदृढ़ करने के लिए देवासी प्रयास कर रहे हैं। इससे आने वाले समय में सिरोही में उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेगी। भजनलाल सरकार भी गांवों के गरीब लोगों को उच्च चिकित्सा सुविधा मिले इसके लिए काम कर रही है।