
PALI SIROHI ONLINE
दिनेश राव
Sirohi गोल में ग्राम सभा का आयोजनगोल गांव में भारत निमार्ण राजीव गांधी सेवा भवन वंदे गंगा जल संरक्षण जल अभियान के तहत ग्राम सभा का हुआ आयोजन व वित्तीय वर्ष 24/25 व 25/26 के विभिन्न कार्यों योजनाओं के कार्यों एवं आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया व सभा द्वारा आय व्यय की पुष्टि हुई साथ की वंदे गंगा जल संरक्षण के तहत पौधा रोपण एवं सफाई व शपथ पत्र कार्यकर्म का आयोजन हुआ कार्यक्रम में प्रशासक इंद्रा रावल,ग्राम विकास श्रवण विश्नोई, कनिष्ठ सहायक संदीप अग्रवाल, समाज सेवी देवेंद्र सेन समाज सेवी कुलदीप रावल,लेखराज ओझा हेमंत नेनाराम मीणा , शरीफ खान, विराराम मीणा, इत्यादि ग्रामीण मौजूद रहे