
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के गोल गांव में श्री सार्दुल सिंह दाता के पंचम वार्षिक मेले का आयोजन किया गया। मेले में पूर्व विधायक संयम लोढ़ा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इसके साथ मेले में बड़ी संख्या में आसपास के गांवों के लोग शामिल हुए।
लोढ़ा ने कहा कि साधु-संतों की आत्मा सभी से श्रेष्ठ होती है। उन्होंने सांसारिक जीवन को एक यात्रा बताते हुए कहा कि नाम, पद, प्रतिष्ठा और धन सब यहीं रह जाता है। उन्होंने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल रेवाड़ा का नाम सार्दुल सिंह दाता के नाम पर रखा गया है।
कार्यक्रम में लोढ़ा ने कबीर के दोहों का उल्लेख किया। उन्होंने भामाशाहों से धर्म और पूजा में योगदान देने का आग्रह किया। गांववासियों ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया।
मेले में संत शेरगिरी महाराज, बिलेश्वर महादेव गादीपति कैलाशनगर करणगिरी महाराज और पूरण पूरी सहित कई संत उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सरपंच इंद्रादेवी रावल, मंडल अध्यक्ष कुलदीप रावल, शिवगंज नगर कांग्रेस अध्यक्ष हनुमंत सिंह मेड़तिया और ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रवीण रावल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


