
PALI SIROHI ONLINE
दिनेश राव
सिरोही।गोल ग्राम में जन सुनवाई ओर लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित
सिरोही गोल ग्राम पंचायत में आज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने गांव में हुए कार्यों का लोकार्पण किया आपको बता दे कि राज्य मंत्री देवासी आज एक दिवसीय दौरे के दौरान जन सुनवाई कार्यक्रम में लोगो की समस्या सुनी लोगो को आश्वासन दिया कि आपकी जल्द समाधान करवाया जाएगा और गोल ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों का शिलान्यास किया
इस मौके पर प्रधान हसमुख भाई, जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित, बीजेपी जिला अध्यक्ष रक्षा भंडारी, मंडल अध्यक्ष कांतिलाल माली, प्रशासक इंद्रा रावल ग्राम विकास अधिकारी श्रवण विश्नाई कनिष्ठ सहायक संदीप अग्रवाल विकास अधिकारी मंछाराम उपखंड अधिकारी हरी सिंह देवलअतिरिक्त विकास अधिकारी युगल किशोर धाबाई प्रशाशक समिति सदस्य प्रकाश देवासी, ग्राम वासी कैलाश भट्ट,शरीफ खान , हाजराम ,लेखराज ,छगनजी , मेहन्द्रजी,कुलदीपजी,पीयूष भट्ट, महिला मोर्चा भंडारी प्र श्रवण विश्नोई पपाराम शकर भाई माली विशाराम हरिजन समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे वही सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए बरलुट थाना मौजूद रहा*
*इन कार्यों का हुआ शिलान्यास*
*1ग्राम मांडवा से वीर बावसी तक रोड लाइट वेतन कार्य*
*2गोल ग्राम में भारत निमार्ण राजीव गांधी सेवा केंद्र में रंग रोगन कार्य*
*3ग्राम मांडवा में रामदेव जी मंदिर के पास हॉट बाजार निमार्ण कार्य*
*4 ग्राम मांडवा में श्मशान घाट पर शेड निमार्ण व गोल मांडवा में सीसी रोड़*
*5 मांडवा ग्राम में हाट बाजार निर्माण कार्य*



