PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने कहा है कि सनातन धर्म का राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने में अत्यन्त महत्वपूर्ण योगदान है। धार्मिक सेवा करने का सौभाग्य हर किसी को नहीं मिलता। मन से किसी का भी बुरा नहीं करना चाहिए। लोढा गुरुवार को शिवगंज उम्मेदगढ़ के गोगाजी मंदिर के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हमको हमारे भगवान के जीवन से बहुत कुछ सिखना है। महादेव का परिवार हमें करूणा, भाईचारा सहअस्तित्व का बहुत बड़ा संदेश देता है। वे जल और दूध के अभिषेक की अपेक्षा नहीं रहते, बल्कि हम प्राणी मात्र का ख्याल रखें यह चाहते हैं। उनके परिवार में जितने सदस्य हैं और उनके जो वाहन बताए गए हैं वे सभी एक दूसरे का भोजन हैं, लेकिन फिर भी प्यार से एक साथ रहते हैं।
लोढा ने कहा कि सनातन धर्म में लिखा है कि सभी को साथ लेकर चलना चाहिए। हमारा भी पहला कर्तव्य है कि हम सभी को साथ लेकर आगे बढ़ें ताकि हमें किसी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े। कार्यक्रम से पूर्व विधायक संयम लोढ़ा का रेबारी समाज के लोगों ने फूल एवं ढोल नगाड़ों का साथ भव्य स्वागत किया। लोढ़ा कार्यक्रम में उपस्थित देवासी समाज के बंधुओं से आग्रह किया कि समाज की बेटियों को गोफण और लकड़ियां छोड़कर कलम धारण करना सिखाएं, क्योंकि बेटियां पढ़ेंगी, तभी समाज का विकास और आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा बेटियों को संस्कार और गुण देने का अब वक्त आ गया है। बेटियां समाज का नाम रोशन करेगी और कुल का नाम रोशन करेंगी।
उन्होंने इस दौरान समाज बंधुओं को संकल्प दिलाया कि बेटियों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा से जोड़ने की जरूरत है। शिक्षा से जुड़ने के बाद बेटियां अपने पैरों पर खड़ी होती है और आने वाली कठिनाइयों का मजबूती से मुकाबला करती हैं। इस अवसर पर भोपा शंकर देवासी, जमोत्रा भोपा, जीवाराम, महाराज संत केवल गिरी, पूर्व प्रधान अचलाराम माली, पशुपालन बोर्ड पूर्वअध्यक्ष भूपेंद्र देवासी, सरपंच नारादरा वेलाराम मेघवाल, मनोरा सरपंच प्रतिनिधि, पूर्व सरपंच मदन सिंह, पुनाराम घांची, नारायण गिरी, छात्र नेता गोविंद सिंह देवड़ा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।