PALI SIROHI ONLINE
सिरोही एसपी के निर्देश पर दो लोगों के खिलाफ एक विवाहिता से गैंगरेप करने और गहने व नकदी लूटने का मामला दर्ज किया गया है। विवाहिता का आरोप है कि आरोपियों ने उसके पति को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ गैंगरेप किया। वारदात के बाद आरोपियों ने उसका वीडियो बनाया और ब्लैकमेल करने की धमकी देकर नकदी और गहने लूट लिए। मामले की जांच डीएसपी को सौंप गई है।
जानकारी के अनुसार सिरोही SP को एक महिला ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि मैं चूड़ियों की दुकान लगाने के लिए दोपहर को चूड़ी खरीदने सिरोही बाजार जा रही थी। इसी दौरान मुझे एक आरोपी का फोन आया। आरोपी ने बहाना बनाकर कर एक ऑटो रिक्शे के जरिए मुझे खेत पर बुला लिया। मुझे छोड़कर ऑटो वाला वहां से चला गया। इसके बाद आरोपी और उसके एक दोस्त ने मुझे जबरदस्ती शराब पिलाई और मुझसे छेड़छाड़ करने लगे। मैंने मना किया तो उन्होंने मेरे पति को जान से मारने की धमकी देकर मुझे डरा दिया। इसके बाद दोनों आरोपियों ने मेरे साथ गैंगरेप किया। कुछ समय बाद में बेहोश हो गई। दूसरे दिन सुबह 5 बजे मेरी आंख खुली तो देखा की मैं खेत में ही पड़ी हूं। मेरे कपड़े कुछ दूर पर पड़े थे। इतने आरोपियों ने आकर उसे धमकी दी की हमने तेरा वीडियो बना लिया है। अगर तूने किसी को कुछ बताया तो तेरा वीडियो शेयर कर देंगे। फिर आरोपियों ने एक ऑटो वाले को बुलाकर मुझे छोड़ने को कहा। जो मुझे करीब 6 बजे सिरोही बस स्टैंड के पास छोड़कर चला गया।
पीड़िता ने बताया कि सुबह उसके घर वालों का फोन आया तो पास में ही झाडू निकाल रही महिला ने फोन उठाकर मेरे परिजनों को मेरे बारे में सूचना दी। घरवाले वहां आकर मुझे अपने साथ ले गए।
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने गैंगरेप के बाद उससे 17 हजार रुपए, दोनों पैरों के चांदी के कदले, गले में पहना हुआ एक सोने का मादलिया लूट लिया। उसकी हालत बहुत ज्यादा खराब होने पर वह किसी को कुछ नहीं बता सकी, और उसकी तबीयत में सुधार होने पर वह हिम्मत करके बिना किसी देरी के रिपोर्ट देने पहुंची है। एसपी के निर्देश पर सिरोही के एक पुलिस थाने में मामला दर्ज कर संबंधित डीएसपी को जांच सौंपी है।