PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन स्थित पालड़ी एम थाना क्षेत्र में स्थित टोल प्लाजा से करीब 1 किलोमीटर दूर तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। घायल को NHAI की एम्बुलेंस से सिरोही अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
कावड़ा जालोर निवासी छैल सिंह (42) पुत्र पदम सिंह राठौड़ ने इलाज के दौरान ट्रॉमा सेंटर में मौजूद पुलिस हेड कॉन्स्टेबल को बताया कि वह उसके ससुराल पालड़ी एम में आया हुआ था। वहां किसी काम से वह बाइक पर जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से वह बाइक सहित दूर गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही NHAI की एम्बुलेंस के पायलट देवाराम देवासी और मेल नर्स ने प्राथमिक इलाज देते हुए सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने तत्परता से इलाज शुरू किया। बाद में घटना की जानकारी पालड़ी एम पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पालड़ी एम पुलिस सिरोही अस्पताल पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।