PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन स्थित पालड़ी एम थाना क्षेत्र में वेराविलपुर गेट से करीब 100 मीटर के दायरे में शनिवार दोपहर करीब 1 और डेढ़ बजे के बीच दो अलग-अलग स्थान पर हुए सड़क हादसों में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए सिरोही ट्रॉमा सेंटर लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद एक की हालत चिंताजनक होने पर उसे रेफर कर दिया परिजन उसे लेकर गुजरात रवाना हो गए।
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब 1 से डेढ़ बजे के बीच पालड़ी एम थाना क्षेत्र में वीर बिलपुर गेट के पास तेज रफ्तार कार बाइक को टक्कर मारने के बाद करीब 50 फुट से भी अधिक दूरी तक घसीट ले गई। हादसे में बाइक सवार वेराविलपुर निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र बाबू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मौके पर पहुंची एम्बुलेंस 108 ने प्राथमिक इलाज देते हुए सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जिस पर परिजन उसे गुजरात लेकर रवाना हो गए।
पहले हादसे के 25 मिनट के बाद ही शिवगंज से सिरोही की तरफ बाइक पर आ रहे निवासी मोहन सिंह (25) पुत्र जुहार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया (हादसे की सूचना पर एम्बुलेंस 108 मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस के पायलट निलेश कुमार और मेल नर्स राजूराम ने प्राथमिक उपचार देते हुए गंभीर घायल को सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। घटना की सूचना पर पालड़ी एम थाने के सहायक उप निरीक्षक सोमाराम मौके पर पहुंचे। उन्होंने अस्पताल में तहरीर देकर मेडिकल जांच करवाई तथा परिजनों को सूचना दी।