PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-त्योहारों मे लगने वाले सेल को नियम विरुद्ध स्वीकृति प्रदान करने के विरोध मे सिरोही व्यापारियो आज जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
त्योहारों मे लगने वाले सेल मालिकों को प्रसाशन द्वारा नियम विरुद्ध स्वीकृति प्रदान करने पर सिरोही शहर सिरोही व्यापार महासघं सिरोही व्यापारियों ने एकत्रित होकर रोष व्यक्त करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
व्यापार महासंघ सिरोही के पदाधिकारियों ने प्रसाशन द्वारा नियम विरुद्ध प्रदान की गई स्वीकृति की निंदा की। साथ ही चर्चा के दौरान सिरोही व्यापार महासंघ सिरोही संरक्षक रघुनाथ माली ने कहा की सिरोही शहर के स्थानीय व्यापारी साल भर मे कभी मुनाफे तो कभी नुकशान के साथ व्यवसाय करते हुए सिरोही बाजार की आर्थिक अस्मिता को बनाये रखने मे अहम् भूमिका निभाते हैँ लेकिन इस उम्मीद के साथ की त्योहारों मे नुकसान की भरपाई करेंगे लेकिन त्यौहार आते इस प्रकार के सेल लगने से व्यापारीयों को पुनः निराशा ही हाथ लगती हैँ। वही पूर्व सभापति व्यवसाय ताराराम माली ने कहा की आखिर स्थानियों व्यापारियों को इस तरह के सेल लगाकर कमजोर कर दिया जायेगा तो आने वाले समय मे सिरोही का बाजार धीरे धीरे लुप्त हो जायेगा। वही वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्रपूरी ने बताया की जब सरकार व हाईकोर्ट सरकुलर जारी कर निर्देशित किया हैँ की किसी भी विद्यालय के खेल मैदान मे अवकाश के दौरान ही कोई भी गतिविधि करने के लिए स्वकृति प्रदान की जा सकती है अवकाश जब 27 अक्टूबर से होने हैँ तो फिर शुरू विद्यालय मे 11 अक्टूबर से स्वीकृति प्रदान कर प्रसाशन अपनी क्या मजबूरी दर्शाना चाहता है,
साथ सामाजिक कार्यकर्त्ता व व्यवसाई मांगूसिंह बावली ने कहा की स्थानीय व्यापारी क्षेत्र की जनता के हर सुख दुख मे आत्मीयता से साथ निभाते हैँ जैसे उधार व सामान की गारंटी देते हुए पूरा साथ निभाते है उसके बाद भी प्रशासन द्वारा स्थानीय व्यापरियो के साथ भेद भावपूर्ण व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण हैँ।
वही सिरोही व्यापार महासंघ सिरोही अध्यक्ष भरत डी छीपा ने बताया की अगर प्रसाशन नियम विरुद्ध एवं स्थानीय व्यापारियों की भावनाओं के विरुद्ध जाकर 11 अक्टूबर को सेल लगाने की स्वकृति प्रदान करता हैँ तो सिरोही व्यापार महासंघ सिरोही के आव्हान 12 अक्टूबर से सम्पूर्ण बाजार बंद रहेगा। वही सामाजिक कार्यकर्त्ता व्यवसाई कानाराम चौधरी ने बताया की सिरोही के स्थानीय व्यापारीयों को प्राथमिकता के साथ महत्त्व मिलना जरूति हैँ।
ज्ञापन कार्यक्रम के दौरान कपड़ा व्यापार मण्डल अध्यक्ष माधोसिंह देवड़ा, गोपाल कुष्ण रावल, मिठालाल माली, जब्बरसिंह राठौर, दिलीप खंडेलवाल, चितरंजनसिंह, भरत माली, गोमाराम देवासी, कांतिलाल, भेराराम ,राजेंद्र ,प्रवीण ,जवानाराम नेनाराम मंसाराम माली उमेद कुमावत पुरुषोत्तम रावल डूंगाराम माली आदि सैकड़ो व्यापारियों की उपस्थिति में नियम के विरुद्ध खेल मैदान की स्वीकृति निरस्त बाबत ज्ञापन दिय