PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के पीपलकी गांव के एक युवक ने उसके पार्टनर के खिलाफ GST में नाम ट्रांसफर कराने का झांसा देकर ओटीपी नंबर लेने तथा दो अलग-अलग बैंकों से 24 लाख रुपए का ऋण लेने के आरोप में शिकायत दर्ज करवाई है। सिरोही सदर पुलिस ने परिवाद दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है।
रावलो का वास पीपलकी, सिरोही निवासी पंकज कुमार पुत्र नवाराम रावल ने SP को दिए पत्र में बताया कि उसके गांव का तथा पड़ोस में रहने वाला गजेंद्र कुमार रावल पुत्र शंकर लाल रावल जोकि JLM Mobile Gallery के नाम से दुकान चलाता था। दुकान का GST नंबर गजेंद्र कुमार रावल के नाम से लिया हुआ था। करीब 1 साल पहले गजेंद्र रावल ने उससे कहा कि दुकान तुम अकेले संभालो और फॉर्म की जीएसटी वह उसके नाम ट्रांसफर करवा देगा।
उसने सिरोही में CA की मदद से ट्रांसफर करवाने का कहा, लेकिन गजेंद्र ने कहा सूरत में उसके मिलने वाले हैं। वह उनसे करवा लेगा, इसके लिए वह आधार कार्ड पैन कार्ड और अपना बैंक खाते की स्टेटमेंट की कॉपी हस्ताक्षर करके उसे दे देवें। उसकी बातों पर विश्वास कर उसने वह उसे दे दिया, करीब चार माह बाद गजेंद्र ने उससे कहा GST के लिए ओटीपी नंबर चाहिए उसे भेजो। उसने ओटीपी नंबर भी दे दिए, लेकिन GST आज तक उसके नाम ट्रांसफर नहीं हुई।
कुछ दिन पूर्व उसके पास कर्नाटक की बैंक से ऋण की किश्त जमा करवाने का फोन आया तब उसने उसे फ्रॉड कॉल समझा, लेकिन सिविल स्कोर चेक करवाई तो पता चला उसके नाम से Neo Growth Credit Pvt Ltd, से 21 लाख रुपए तथा Krazybee Service Private Limited, बेंगलुरु कर्नाटक से ₹3 लाख का ऋण उठाया हुआ है। जबकि उसका कहना है वह आज तक कभी बेंगलुरु गया ही नहीं और ना ही कोई ऋण के दस्तावेज पर कभी हस्ताक्षर किए हैं, और ना ही उसके खाते से कोई राशि कभी किसी बैंक में जमा हुई, जबकि दोनों खातों में गजेंद्र कुमार के मोबाइल नंबर ही दर्ज हैं। सिरोही SP के निर्देश पर सदर पुलिस ने परिवाद दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है।
वीडियो