PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-जावाल नगर पालिका के पट्टा प्रकरण के मामले में शनिवार को सिरोही पुलिस ने शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
मामले में आरोपी के अन्य साथियों की पुलिस तलाशी में जुटी है। सिरोही डिप्टी मुकेश चौधरी ने बताया कि फर्जी पट्टे को लेकर शिवगंज नगरपालिका ईओ महेंद्र कुमार राजपुरोहित ने जावाल थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था।
मामले में पुलिस टीम ने जावाल निवासी सहवाग पुत्र दिनेश कुमार राठौड़ को गिरफ्तार किया था। उसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया। पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की तलाश कर रही है। जल्द इसके साथियों को पुलिस पकड़ेगी। मामले में पुलिस को 22 पट्टे फर्जी मिले थे। ग्रामीणों के बयान लिए हैं। अब तक कितने पट्टे जारी किए। इसका खुलासा आरोपी के अन्य साथी मिलने के बाद पता चलेगा।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*