PALI SIROHI ONLINE
थाना स्तर का टॉप-10 डोडा पोस्त सप्लायर मुलजिम गिरफ्तार।
सिरोही- कार्यवाही विवरणःअनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा मादक पदार्थ तस्करी में
लिप्त वांछित मुल्जिमानो को गिरफ्तार करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए प्रभुदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व भंवरलाल चौधरी वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निकट सुपरविजन में कमलसिह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना स्वरूपगंज मय् टीम द्वारा अपराध संख्या 353 दिनांक 13.09.2024 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना पिण्डवाडा में डोडा पोस्त उपलब्ध करवाने वाला मुलजिम किशोरसिंह पुत्र राजपुत निवासी चांगली पुलिस थाना नई आबादी जिला मंदसोर मध्यप्रदेश को मंदसोर से दस्तयाब किया गया। जिसको बाद पुछताछ के गिरफ्तार कर अनुसंधान किया जा रहा है।
घटना विवरणः दिनांक 12.09.2024 को पन्नालाल उ.नि. पुलिस थाना पिण्डवाडा मय् जाब्ता द्वारा मालेरा तिराया नेशनल हाईवे नम्बर 27 पर नाकाबंदी के दौरान उदयपुर की तरफ से एक स्वीफ्ट डिजायर कार नम्बर एचआर-13-ई-4699 को रूकवाने का ईशारा किया तो चालक ने वाहन को तेजगति से भगाया जो वाहन तेजगति में होने से सडक से नीचे उतर गया जिसका पिछा कर वाहन को चैक किया गया तो वाहन में दो व्यक्ति बैठे थे। वाहन को चैक किया गया तो वाहन में अवैध डोडा पोस्त कूल 81.700 किलोग्राम भरा हुआ पाया गया। उक्त वाहन के आगे एस्कोर्ट वाहन हुण्डई कार नम्बर पीबी-53-ई-3143 होने से वाहन का पिछा कर वाहन को सरहद नितोडा में दस्तयाब किया गया। जिसमें से कुल 03 व्यक्तियों को दस्तयाब किया गया। दोनो वाहनों को जब्त कर कुल पांच मुलजिमान गिरफ्तार किये गये थे।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामः
किशोरसिंह पुत्र नंदसिंह जाति राजपुत उम्र 30 साल निवासी चांगली
पुलिस थाना नई आबादी जिला मंदसोर मध्यप्रदो को मंदसोर।
अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड:
प्रकरण संख्या 243/2018 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पीएस सदर पाली जिला पाली।
पुलिस टीमः-
1. कमलसिह उनि थानाधिकारी, पुलिस थाना सरूपगंज।
2. दिनेशकुमार कानि न 807, पुलिस थाना सरूपगंज।
3. बाबुलाल कानि न 410, पुलिस थाना सरूपगंज।
4. तेजाराम कानि न 464, पुलिस थाना सरूपगंज।
5. पुखराज कानि न 61, पुलिस थाना सरूपगंज