PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को लेटर लिखकर जिले में झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा संचालित अवैध क्लिनिकों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों पर ऐसे लोगों को संरक्षण देने का आरोप लगाया।
खत्री ने लेटर में बताया कि समाचार पत्रों में झोलाछापों पर कार्रवाई की खबरें जैसे ‘एक पकड़ा, दो भागे’, ‘जिले में झोलाछापों में मचा हड़कंप’ प्रकाशित होती हैं। हालांकि, वास्तविकता में कुछ कार्रवाइयों के बाद झोलाछापों से अवैध वसूली की जाती है। इसके बाद उनके खिलाफ अभियान केवल खानापूर्ति बनकर रह जाता है।
कार्रवाई के बावजूद झोलाछाप उसी गांव में अपना अवैध क्लिनिक चलाते रहते हैं। खत्री ने आरोप लगाया कि चिकित्सा विभाग के अधिकारी अवैध वसूली कर झोलाछापों को संरक्षण दे रहे हैं। इसी कारण उनके हौसले बुलंद हैं।
उन्होंने बताया कि जिलेभर के गांवों में झोलाछाप बिना किसी डिग्री या वैध लाइसेंस के लोगों का इलाज करते हैं, जिससे कई लोगों की जान भी चली जाती है। इसके बावजूद चिकित्सा विभाग के अधिकारी आंखें मूंदे रहते हैं।
राज्य स्तरीय जांच दल गठित कर जांच की जाए
खत्री ने बताया कि जिले के चिकित्सा विभाग अधिकारियों द्वारा झोलाछापों पर कार्रवाई का डर बनाकर अवैध वसूली की जा रही है। आमजन के स्वास्थ्य के साथ पूर्ण रूप से खिलवाड़ हो रहा है। अगर राज्य स्तरीय जांच दल गठित कर जांच की जाएगी तो समस्त तथ्य उजागर होगें और आमजन को न्याय मिलेगा।
जिले में भ्रष्ट अधिकारियों के कारण भाजपा सरकार की छवि धूमिल हो रही है, साथ ही भाजपा सरकार की योजनाएं का लाभ भी धरातल पर आमजन तक नही पहुंच रहा है। हमें पूरा विश्वास है कि इस मामले में सरकार उचित कदम उठाकर कर भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
