PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के पालड़ी एम थाना पुलिस ने बागसीन निवासी होटल मालिक से धोखाधड़ी कर 2 लाख 70 हजार रुपए हड़पने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने होटल मालिक को लालच देकर रुपए लिए और फरार हो गया।
थानाधिकारी हुकमसिंह भाटी ने बताया कि बागसीन निवासी नारायण सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि खेडापा जोधपुर निवासी मोती सिंह पुत्र भैरू सिंह ने उसके होटल और होटल के पीछे स्थित खेत में फिल्म बनाने, जमीन में हेलीपैड बनाने और अन्य प्रकार की फिल्म शूटिंग करने की बात कही।
आरोपी ने होटल को 32 हजार रुपए प्रतिदिन किराए पर लेने का प्रस्ताव दिया। फिल्म का सेट लगाने के लिए प्रति घंटा 65 हजार एग्रीमेंट बनाने का कहा और फर्म की आईडी खोलकर दिखाई। आरोपी ने हेलीपैड और शूटिंग कार्य के लिए परमिशन की बात कही और कहा कि परमिशन के लिए 2 लाख 70 हजार रुपए का खर्च आएगा। जो उनको अभी देना पड़ेगा।
पीड़ित ने व्यक्ति पर भरोसा कर 20 फरवरी 2024 को 1 लाख 95 हजार रुपए दे दिए। इसके बाद 21 फरवरी को 75 हजार रुपए जल्दी जमा करवाने होंगे। नहीं तो एग्रीमेंट नहीं हो पाएगा। इस पर उन्होंने खुद के बैंक खाते से आरटीजीएस के जरिए 75 हजार रुपए जमा करवाए। आरोपी ने जालसाजी करके 2 लाख 70 हजार रुपए हड़प लिए और फोन उठाना बंद कर दिया। करीब 7 महीने के बाद भी पैसा वापस नहीं लौटाया। पालड़ी एम पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की। जिस पर मोती सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ शिवगंज थाने सहित अन्य जगह मामले दर्ज हैं।