PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही जिले के ग्राम पंचायत धनारी के गांव नई जमीन के निवासियों ने बिना सड़क निर्माण कराए सरपंच पुत्र और JTO पर भुगतान उठाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि मुख्य सड़क से वीर बावसी मंदिर तक सीसी सड़क के निर्माण के बिना ही 7 लाख 56 हजार रुपए का भुगतान उठा लिया। मामले में ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात कर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
ग्राम पंचायत धनारी के गांव नई जमीन के निवासियों ने कलेक्टर को सौंपे हुए पत्र में बताया कि वर्ष 2021-22 के वार्षिक प्लान में मुख्य सड़क से वीर बावसी मंदिर तक सीसी सड़क और नाली निर्माण नई धनारी वार्ड नंबर 12 में स्वीकृत करवाया गया था। जिसकी लागत 7 लाख 56 हजार रुपए थी, लेकिन मौके पर ना तो सीसी रोड बनाई गई और ना ही नाली बनाई गई है। सरपंच पुत्र और JTO रविकांत व्यास ने MB और कार्य पूरा होने का प्रमाण पत्र बनाकर 7 लाख 56 हजार रुपए सरकारी धन का गबन कर लिया। ग्रामीणों ने रिपोर्ट में बताया कि सरपंच मां है, लेकिन सरपंच के पुत्र ने हस्ताक्षर सभी जगह किए हैं। यहां तक की ग्राम पंचायत की जमीन को कौड़ियों के भाव बेच दिया। ग्रामीणों ने मामले की गहनता से जांच कर ठोस कार्रवाई करने की मांग की है।