PALI SIROHI ONLINE
सिरोही -सिरोही | जिले के धांता गांव में सच्चियाय माता व साचेश्वर महादेव मंदिर का 2 फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव होगा। शनिवार को निमंत्रण पोस्टर का विमोचन सांसद लुंबाराम चौधरी, संत लालदास महाराज और गजेंद्र सिंह देवड़ा ने नवनिर्मित सच्चियाय माता मंदिर परिसर में किया।
सांसद चौधरी ने बताया कि आबूराज क्षेत्र में कई मंदिर ऐतिहासिक है। इस भूमि पर कई संत और तपस्वी अपनी साधना करते हैं। प्रतिष्ठा महोत्सव में कई भक्त सम्मिलित होंगे। साधु संतों का महासंगम होगा। महोत्सव के प्रचार-प्रचार के लिए व सिरोही – जालोर ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र में आमंत्रण दिया जा रहा है।