PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के मुनिया बांध में रविवार सुबह विवाहिता का शव पानी में तैरता हुआ मिला। मृतका की पहचान वारकी खेड़ा मंडवाड़ा खालसा निवासी पूजा देवी पत्नी भरत कुमार गरासिया के तौर पर हुई है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। इसके बाद शव को स्वरूपगंज सरकारी अस्पताल की मॉर्चुरी में भेजा। पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद उसके पिता नारायण लाल, भाई देवाराम और पति भरत कुमार मौके पर पहुंचे।
स्वरूपगंज थाने के एएसआई नरेंद्र सिंह और हेड कॉन्स्टेबल गोविंद लाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार तालाब में डूबने से हुई मौत के कारणों की जांच की जा रही है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

