PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-कोतवाली पुलिस थाने में शनिवार को एक दलित युवक से मारपीट, लूट और जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का नामजद मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सेल के डीएसपी को भेज दी है। पुलिस ने पीड़ित के बयान लेने के साथ ही मेडिकल जांच करवाई है।
जानकारी के अनुसार झूपाघाट निवासी ललित हीरागर ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि वह अपने मित्र जीवन हीरागर, जसपाल व अन्य के साथ रात करीब 9:30 बजे नगर परिषद के बाहर खड़ा था। इसी दौरान एक कार आई। उसमें से देवेंद्र रावल, मनोज भाकर व दो-तीन लोग थे, जिन्हें वह चेहरे से जानता है। उन्होंने उसे और जसपाल को जबरदस्ती कार में डाला और भी लोग कैलाश बिश्नोई निवासी हाउसिंग बोर्ड सिरोही के कमरे में ले गए। वहां बेल्ट से मारपीट की। उसे बंद कर रखा और जसपाल को धमकी दी की जीवन को फोन करके तीन बत्ती चौराहे पर बुला वरना तुझे जान से मार देंगे।
जसपाल ने जीवन को फोन करके तीन बत्ती बुलाया। इसके बाद इन लोगों ने तीन बत्ती चौराहा पर जीवन से मारपीट की। यह वारदात वहां आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रही है। मारपीट कर वहां से तीनों को रात करीब 3:00 बजे अंगूर रोड पर अरावली होटल लेकर गए। वहां पर भी उसके साथ मारपीट की। जीवन और उसके साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपमानित किया।
जीवन के पास रखे 12 हजार 500 रुपए और जसपाल की जेब से 3 हजार रुपए और सोने की चेन भी मारपीट करके ले ली। वहां उन्हें बंद कर रखा था। देवेंद्र ने धमकी दी की वह पुलिस में नौकरी करता है कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। अगर थाने में रिपोर्ट दी तो तुम्हें जिंदा नहीं छोडूंगा। इसके पश्चात यह सभी वहां सुबह 4 बजे मौका देखकर अपनी जान बचाकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर एससी एसटी सेल के डीएसपी दिनेश कुमार को जांच भेज दी।