PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सिरोही-सिरोही जिले में पालड़ी एम थाना क्षेत्र के मुरली गांव में कृषि कार्य के दौरान एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को कैलाश नगर, मनादर निवासी मनीष कुमार मोरली गांव स्थित एक कृषि कुएं पर काम कर रहा था। इसी दौरान वह अचानक विद्युत करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। थानाधिकारी ने बताया कि मृतक के भाई शांतिलाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।

