
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही जिला जिला क्रिकेट संध सिरोही द्वारा 15 दिवसीय क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ
शिवगंज – जिला क्रिकेट संघ सिरोही एवं राजस्थान क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आज 15 दिवसीय क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी द्वारा मयूर क्रिकेट अकेडमी शिवगंज मे किया गया l
15 दिवसीय से क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर में शिवगंज व आसपास के गांवो के 55 खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन करवा कर शिविर मे भाग लिया l खिलाड़ियों के आधार कार्ड से DCA अंपायर कमलेश कुमारद्वारा पंजीयन किया गया l
पंजीकृत खिलाड़ियों को खेल का प्रशिक्षण अनुभवी कोच सुमेर सिंह नाडोल, सुरेश कच्छवाह, नरेंद्र परिहार उर्फ़ नंदु माली, हितेश बोराणा, हिम्मत माली, लकी भाटी, अतुल मालवीया द्वारा दिया गया l
जिला क्रिकेट संघ सिरोही के कोषाध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी ने बताया कि जिला क्रिकेट संध के अध्यक्ष विक्रम कुमार व सचिव राजेश माथुर ने पहली बार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सिरोही व शिवगंज दोनों जगह किया जा रहा जिससे जिले के खिलाड़ियों को इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले और प्रतिभाओ को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया जा सके l
सोलंकी ने बताया कि शिवगंज और आस पास से 55 खिलाड़ियों ने शिविर मे भाग लिया और पहले दिन खिलाड़ियों को फिटनेस और फील्डिंग का प्रशिक्षण दिया गया l
शिविर मे खिलाड़ियों को वरिष्ठ खिलाडी क्रिकेट खेल के विशेषज्ञ एस. पी. शर्मा ने क्रिकेट की बारीकीयों के बारे मे बताया तथा सभी को नियमित अभ्यास करने की सलाह दी l
कार्यक्रम मे प्रकाश भाटी, केशर सिंह, अल्पेश अग्रवाल, कालू राम गरासिया, हिम्मत मीणा सहित अभिभावक व खेल प्रेमी उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन जब्बर सिंह बेडा द्वारा किया गया l


