PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-कोतवाली थाना क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी कॉलोनी से चोरी ने बाइक चोरी कर ली। बाइक सवार बाइक नीचे खड़ी करके कार्यालय में गया था। 15 मिनट बाद जब वापस लौटा तो उसे मौके पर बाइक नहीं मिली। उसने आस-पास में तलाश भी की, लेकिन कोई पता नहीं चला।
पीड़ित कुमार महेंद्र ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया कि वह पीडब्ल्यूडी कॉलोनी स्थित एक ऑफिस में शाम करीब पौने 8 बजे किसी काम से गया हुया था। वहां से 15 मिनट बाद जब वह वापस लौटा तो मौके पर बाइक नहीं मिली। उसने आस पास पूछताछ की, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। रिपोर्ट में उसने बताया कि उन्होंने आबकारी विभाग की नीलामी के दौरान बाइक 22 जून 2022 को खरीदी थी। बाइक का कब्जा पत्र विभाग की ओर से उन्हें 18 अगस्त 2022 को जारी किया गया था। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही बाइक की तलाश शुरू कर दी है।