- सिरोही जिले के काछोली गांव में जीवन और मौत के बीच झूल रहे कैंसर पीड़ित बाबाजी।
- काछोली गांव के रणा राम उर्फ राणा महाराज गांव में बनी पानी की प्याऊ में अकेले जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे है।
- इलाज के अभाव में और पैसों के अभाव के चलते यहां 5 दिनों से बैठे हुए है।
- महाराज की आर्थिक हालत बहुत खराब होने से प्रशासन एवं संगठनों के आगे गुहार लगा रहे है।
- प्रशासन, सरपंच , कलेक्टर, प्रेस जगत एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों व आम जनता से मदद की गुहार लगाई जा रही है।
- सभी लोगो से निवेदन है मानवता के पुनित कार्य मे बाबाजी ( महाराज ) को इलाज में सहायता करें।