PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सरकार ने सिरोही के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. राजेश कुमार को सस्पेंड कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जोन कोटा में रहेगा। संयुक्त शासन सचिन निशा मीना ने गुरुवार देश शाम को इसके आदेश जारी किए। डॉ. राजेश कुमार के खिलाफ कई शिकायतों की जांच चल रही हैं।
राज्यपाल की आज्ञा से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग शासन सचिव निशा मीना ने एक आदेश जारी करते हुए बताया कि डॉ. राजेश कुमार वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, जो वर्तमान में सिरोही के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर पदस्थापित हैं के विरुद्ध प्राप्त विविध शिकायतों की जांच विचाराधीन होने के कारण डॉ. राजेश कुमार को सीएमएचओ सिरोही के पद से सस्पेंड करती है। निलंबन अवधि में डॉ. राजेश कुमार का मुख्यालय संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जोन कोटा के कार्यालय में रहेगा।