PALI SIROHI ONLINE
सिरोही। सिरोही शहर की गलियों में पिछले लंबे समय से दुर्लभ हो चुके वन्य जीव प्राणी बिज्जू का आवागमन लगातार जारी है। पूर्व में तीन बिज्जू की मौत हो चुकी है। उसके बाद भी वन विभाग इस मामले को नजरअंदाज कर रहा है।
शहर के नीलमणि चौराहे पर शुक्रवार सुबह बिज्जू एक मकान से निकाला और उनके पास दुकान के टिनशेड में जाकर दुबक गया। जैसी बीजू घर से बाहर निकाला, वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। इनमें काफी लोग ऐसे थे जिन्होंने दिन के उजाले में उसे नहीं देखा था। इस घटना की सूचना वन विभाग और पीएफए को दी गई। वन विभाग के कर्मचारी आते, उसके पहले ही पीएफए सेंटर से दो कर्मचारी बाइक पर आए। उन्होंने बिज्जू को रेस्क्यू किया। तीन बोरी में भरा और उसे लेकर पीएफए सेंटर वापस लौट गए।
सरकारी आंकड़ों को देखा जाए तो जिले में बिज्जू की संख्या मात्र 60 है और बड़ों की संख्या 20 बची है। इनमें से चार बिज्जू पहले मर चुके हैं। इसके बाद इनकी संख्या 56 बची है।