PALI SIROHI ONLINE
देवाराम गरासिया भाखर
राजस्थान के सिरोही जिले के
आबूरोड पंचायत समिति के अधीन चनार ग्राम पंचायत क्षेत्र के देवराजी फली में देश आजाद होने के बाद भी ग्रामीणों को अंतिम संस्कार के लिए नदी में बहते पानी जलभराव को पार कर गरासिया समाज की शमशान घाट जाने के लिए बारिश के समय में जान जोखिम में डालकर पानी में होकर शव यात्रा को शमशान घाट लेकर ग्रामीण जाते हैं,
कई बार स्थानीय ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत को अवगत करवाया, लेकिन आज दिन तक ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हुआ,
चनार, देवराजी फली शमशान घाट जाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों को बारिश के समय में बहुत दिक्कतें झेलनी पड़ती है,
वीडियो